27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

नीलांबुर उपचुनाव की मतगणना जारी, यूडीएफ को शुरुआती बढ़त

Newsनीलांबुर उपचुनाव की मतगणना जारी, यूडीएफ को शुरुआती बढ़त

मलप्पुरम (केरल), 23 जून (भाषा) उत्तरी केरल में नीलांबुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतों की गिनती शुरू हो गई, जहां सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस पार्टी नीत विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला है।

मतगणना सुबह आठ बजे चुंगथारा मार्थोमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई।

मतगणना के शुरुआती रुझानों में यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को मामूली बढ़त मिल रही है।

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, उसके बाद सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की गई।

इस सीट पर 19 जून को मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान 263 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 19 दौर में मतगणना होगी। नीलांबुर सीट विधायक पी. वी. अनवर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

See also  EuroKids Launches Awesome August: Nurturing Culture, Creativity & Childhood Bonds

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles