27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ठाणे में नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

Newsठाणे में नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

ठाणे, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 17 वर्षीय छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी (50) भायंदर में निजी ट्यूशन कक्षाएं लेता था और पीड़िता को पढ़ाने के लिए वह उसी इलाके में स्थित उसके घर भी जाता था।

पीड़िता कला स्नातक (बीए) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और आरोपी ने उसके करियर में मदद करने का प्रलोभन देकर उससे अपनी कक्षा में कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी।

नवगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने बाद में अक्टूबर 2023 और नवंबर 2024 के बीच कई मौकों पर अपनी कक्षा के अलावा पीड़िता के निवास पर उससे बलात्कार किया। आरोपी पीड़िता को तब निशाना बनाता जब कोई मौजूद नहीं होता था।

पीड़िता ने हाल में अपनी मां को इस अपराध के बारे में सूचित किया और दोनों ने बाद में पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।

व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (डी) (बलात्कार), 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

See also  Zigly's 'International Happy Pets Day' Celebrates Pet Friendship and Brings Pet Community Together for Social Cause

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles