25.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

“इंदौर-भुवनेश्वर इंडिगो फ्लाइट तकनीकी खराबी से एक घंटे देर से रवाना, 140 यात्री थे सवार”

News"इंदौर-भुवनेश्वर इंडिगो फ्लाइट तकनीकी खराबी से एक घंटे देर से रवाना, 140 यात्री थे सवार"

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 जून (भाषा) इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-भुवनेश्वर उड़ान सोमवार को तकनीकी खराबी के चलते अपने तय वक्त के मुकाबले करीब एक घंटे की देरी से गंतव्य के लिए रवाना हो सकी जिसमें 140 यात्री सवार थे। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या ‘6ई 6332’ में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान उड़ान भरने के लिए रन-वे की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि हवाई जहाज को वापस ‘एप्रन’ पर लाया गया और इंजीनियरों द्वारा ‘मामूली तकनीकी खराबी’ में सुधार किए जाने के बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

‘एप्रन’, हवाई अड्डे का वह हिस्सा होता है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है, यात्रियों को चढ़ाया या उतारा जाता है, ईंधन भरा जाता है और रख-रखाव किया जाता है।

सेठ ने तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर बताया, ‘‘सुधार कार्य के दौरान यात्रियों को विमान से नहीं उतारा गया।’’

हवाई अड्डे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक इंडिगो की इंदौर-भुवनेश्वर उड़ान को सोमवार सुबह नौ बजे निकलना था, लेकिन तकनीकी मरम्मत के कारण यह सुबह 10:16 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

अधिकारी ने बताया कि विमान में 140 यात्री सवार थे।

भाषा हर्ष

मनीषा

मनीषा

मनीषा

See also  Napino & Teksun Unveil Rapidise with $5M Seed Round — Disrupting Traditional ODM for AIoT Product Development and Electronics Manufacturing

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles