26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“जबरन वसूली केस: RJD विधायक रीतलाल यादव के सहयोगियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी”

News“जबरन वसूली केस: RJD विधायक रीतलाल यादव के सहयोगियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी”

पटना, 23 जून (भाषा) बिहार पुलिस ने सोमवार को पटना में जबरन वसूली मामले की जांच के तहत दानापुर निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवार के करीबी रीतलाल यादव के सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि राजद विधायक के फरार चार सहयोगियों को पकड़ने के लिए रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को दानापुर के कोठवा गांव में छापेमारी की गई। इसी मामले में राजद विधायक पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर रीतलाल यादव के सहयोगी चार फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उसने आरोपियों की जबरन वसूली की मांग नहीं मानी, तो उन्होंने उसकी उस इमारत का ढांचा गिरा दिया, जिसका निर्माण वह दानापुर इलाके में कर रहा था।’’

उन्होंने कहा कि राजद विधायक भी मामले में आरोपी हैं। सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लेगी, क्योंकि तलाशी अभियान अब भी जारी है।

गौरतलब है कि विधायक रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को पटना की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। दानापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजद विधायक और उनके तीन अन्य सहयोगियों- चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयाद था।

दानापुर कोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में राजद विधायक ने कहा था, ‘‘मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं… मेरी जान को खतरा है… मेरी हत्या हो सकती है। अगर मैं जिंदा रहा तो जमानत के लिए कागजात दाखिल करूंगा। कुछ अधिकारी मेरे खिलाफ हैं… मैं दोहराता हूं: मेरी जान को खतरा है।’’

See also  तलाक के बारे में तथ्य छिपाने पर अदालत ने महिला के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की

विधायक ने कहा था, ‘‘पिछले कई महीने से मेरी हत्या की कोशिश चल रही है। मुझे खत्म करने के लिए कुछ अधिकारियों ने मेरे प्रतिद्वंद्वियों को एक अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराया था।’’

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles