28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

“गुजरात उपचुनाव में आप और भाजपा को एक-एक सीट, गोपाल इटालिया ने दर्ज की बड़ी जीत”

News"गुजरात उपचुनाव में आप और भाजपा को एक-एक सीट, गोपाल इटालिया ने दर्ज की बड़ी जीत"

अहमदाबाद, 23 जून (भाषा) गुजरात में दो विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीत ली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर विजय हासिल की है।

आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया।

चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 21 चरण की मतगणना के बाद इटालिया को 75,942 मत मिले, जबकि पटेल को 58,388 मतों से संतोष करना पड़ा।

भाजपा नेताओं ने पहले कहा था कि वे विसावदर में 18 साल बाद जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इस सीट पर पार्टी ने आखिरी बार 2007 में जीत का स्वाद चखा था।

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा सभी 22 चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 39,452 मतों के अंतर से विजयी हुए।

राजेंद्र चावड़ा को 99,742 मत, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को 60,290 मत मिले।

अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई।

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश

See also  Swiggy and McDonald's Join Hands to Launch the revolutionary McDonald's Protein Plus Burgers exclusively on the Swiggy app

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles