वडोदरा, 23 जून (भाषा) वडोदरा के समा इलाके के एक निजी स्कूल को परिसर में बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद सोमवार को छात्रों को स्कूल से घर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पिछले पांच महीनों में शैक्षणिक संस्थान को यह दूसरी बार धमकी मिली है।
एक अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक इकाई तथा श्वान दस्ते द्वारा तीन घंटे तक ली गई तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया।
पुलिस निरीक्षक एमवी राठौड़ ने बताया, ‘‘ स्कूल प्रशासन ने सोमवार सुबह बम विस्फोट की धमकी वाले ई-मेल के बारे में पुलिस को सूचित किया और छात्रों को घर वापस भेज दिया।’’
स्कूल ने छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे उन्हें सुबह 9:15 बजे ले जाएं। राठौड़ ने पुष्टि की कि स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
स्कूल को इस साल 24 जनवरी को भी विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला था।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा