26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

137 करोड़ रुपये के ड्रोन सौदे में आइडियाफोर्ज को सेना का बड़ा ऑर्डर

News137 करोड़ रुपये के ड्रोन सौदे में आइडियाफोर्ज को सेना का बड़ा ऑर्डर

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) ड्रोन प्रौद्योगिकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये भारतीय सेना से हाइब्रिड लघु मानव रहित हवाई वाहन प्रणालियों (ड्रोन) के लिए लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आइडियाफोर्ज ने कहा कि मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के चयन के लिए मूल्यांकन के दौरान एक प्रमुख आवश्यकता यह थी कि सभी महत्वपूर्ण उप-कलपुर्जों को सीमा साझा नहीं करने वाले देशों से हासिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही यह मंच क्षमता और डिजाइन में काफी हद तक स्वदेशी होना चाहिए।

कंपनी ने बयान में कहा, ”आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है। लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर भारतीय सेना ने उच्च प्रदर्शन वाले हाइब्रिड लघु यूएवी प्रणाली के लिए दिया गया है। इनका पहले ही युद्ध-परीक्षण किया गया है।”

कंपनी की अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण इकाइयां नवी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और अमेरिका में हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

See also  छात्र की करंट लगने से मौत का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही यूडीएफ, भाजपा : शिवनकुट्टी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles