26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

ईडी के समन पर पहुंचे कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश, बोले- जांच में करूंगा पूरा सहयोग

Newsईडी के समन पर पहुंचे कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश, बोले- जांच में करूंगा पूरा सहयोग

बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डी. के. सुरेश धनशोधन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। यह मामला ऐश्वर्या गौड़ा नामक महिला के खिलाफ धनशोधन के आरोपों से जुड़ा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गौड़ा के खिलाफ कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

सुरेश कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के भाई हैं।

ईडी ने गौड़ा (33) को अप्रैल में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले एजेंसी ने गौड़ा, कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया था।

ईडी ने अपने बयान में कहा था कि आरोपी महिला ने खुद को कई बड़े नेताओं की करीबी के रूप में पेश किया था और सोना, नकदी और बैंक जमा पर अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी की। महिला पर आरोप है कि उसने खुद को डी. के. सुरेश की बहन बताया था।

गौड़ा, उसके पति हरीश के. एन और कुछ अन्य के खिलाफ बेंगलुरु के चंद्र लेआउट और राजराजेश्वरी नगर थानों में कम से कम धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं।

सुरेश ने पूछताछ से पहले संवादादाताओं से बातचीत में कहा, “मुझे ईडी की तरफ से सुबह 11 बजे उपस्थित होने का नोटिस मिला था। उन्होंने मुझसे कुछ जानकारी मांगी थी, जिसके लिए मैं आज अपने वकील के साथ जा रहा हूं। यह मामला मुझसे जुड़ा हुआ नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे नोटिस क्यों भेजा गया। मैंने ही पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी, क्योंकि उस महिला ने मौखिक रूप से खुद को मेरी बहन बताया था। मेरा इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है।”

सुरेश ने कहा कि जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के बाद उन्हें तथ्यों का पता चल जाएगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि वह मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगे।

मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि उनका परिवार ईडी का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहा है।

शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहले भी उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

शिवकुमार ने कहा, “ईडी ने मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। अंत में क्या हुआ? कोई हमारे बचाव में नहीं आया, सिर्फ अदालत ने हमें न्याय दिया।”

उन्होंने कहा कि उनके भाई को इसलिए बुलाया गया है, क्योंकि किसी ने बयान दिया था। निर्वाचन क्षेत्र के लोग अपने जनप्रतिनिधि से मिल सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह (सुरेश) सहयोग करने और मामले से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।’

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles