20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“साया ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में 336 बिजनेस सुइट्स के प्रबंधन के लिए लेमन ट्री से किया समझौता”

News"साया ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में 336 बिजनेस सुइट्स के प्रबंधन के लिए लेमन ट्री से किया समझौता"

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी साया ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में अपने 336 ‘बिजनेस सुइट्स’ के प्रबंधन के लिए लेमन ट्री होटल्स के साथ हाथ मिलाया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने लेमन ट्री होटल्स की अनुषंगी कंपनी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।

समझौते के तहत लेमन ट्री होटल्स, साया साउथएक्स में 336 पूर्ण-सेवायुक्त ‘बिजनेस क्लास सुइट्स’ का संचालन एवं प्रबंधन करेगा। यह परियोजना तीन एकड़ में फैली हुई है और इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल लगभग 6.8 लाख वर्ग फुट है।

साया ग्रुप के प्रबंध निदेशक विकास भसीन ने कहा, ‘‘ लेमन ट्री होटल्स के साथ यह सहयोग व्यवसायिक दक्षता को आरामदायक सुविधा के साथ जोड़ने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।’’

साया ग्रुप ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं विकसित की हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles