नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने रातोंरात धन कमाने की जल्दी में दूरसंचार टावर में इस्तेमाल होने वाले रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू) समेत मोबाइल संचार उपकरण की चोरी करने वाले आरोपी को दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शावेज अहमद उर्फ प्रिंस मलिक (27) के रूप में हुई है, जो दिल्ली और पंजाब में महंगे दूरसंचार उपकरणों की चोरी के कई मामलों में वांछित था। वह पूर्व में ‘कबाड़ कारोबारी’ था।
अधिकारी ने बताया कि पंजाब और उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक जारी रहे अंतरराज्यीय अभियान के बाद मलिक पकड़ में आया।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम सिंह ने बताया, ‘‘पंजाब के राजपुरा का निवासी शावेज दिल्ली और मेरठ में चोरी किए गए आरआरयू कार्ड को अपने पास छिपाने और उन्हें आगे भेजने वाला गिरोह चला रहा था। वह फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके और बार-बार पते तथा फोन नंबर बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था।’’
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शावेज को दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर खतौली में ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पटियाला में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और इससे पहले वह एक जूते की दुकान तथा ‘कबाड़ कारोबारी’ के रूप में काम करता था।
उन्होंने बताया कि बरामद आरआरयू दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दर्ज एक मामले से जुड़ा है, जिसकी अपराध शाखा द्वारा जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि चोरी हुए आरआरयू कार्ड की बिक्री से अर्जित चार लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी तीन अन्य मामलों में भी वांछित है, जिनमें से दो पंजाब में और एक हरियाणा में दर्ज है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश