26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

धरातल पर काम कर रही है हमारी सरकार, कांग्रेस नेता सोशल मीडिया तक सिमटे हैं: भजनलाल शर्मा

Newsधरातल पर काम कर रही है हमारी सरकार, कांग्रेस नेता सोशल मीडिया तक सिमटे हैं: भजनलाल शर्मा

जयपुर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार धरातल पर काम रही है जबकि कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया तक सिमटे हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार के डेढ़ साल के कामों ने कांग्रेस के पांच साल को पीछे छोड़ दिया है।

शर्मा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल स्मरण का नहीं, प्रेरणा का दिन है।

उन्होंने कहा कि मुखर्जी द्वारा दिया गया नारा ‘एक देश में दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे’, कोई राजनीतिक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक तथा भारत की आत्मा की पुकार था।

राज्य के कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ सोशल मीडिया तक सिमट कर रह गए हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘ कुछ लोग कह रहे हैं कि बिजली नहीं आ रही है, मुझे बताइए तो कहां नहीं आ रही है। मैं डेढ़ साल का हिसाब सामने रखूंगा और आप अपना पुराना पांच साल का हिसाब सामने रखिए।’’

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘मैंने डेढ़ साल में आपके पांच साल (के काम) को पीछे छोड़ दिया है।’’

शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार के पांच साल में बिजली उत्पादन, घरेलू और कृषि कनेक्शन के आंकड़ों की तुलना उनकी सरकार के डेढ़ साल में किए गए काम से की जाए तो वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

See also  VEOCEL™'s Lyocell Fibers for Enhanced Cleaning Take Center Stage at World of Wipes 2025

उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेसी ट्वीट करते हैं जबकि हमारी सरकार धरातल पर काम कर रही है।’’

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भेदभाव की राजनीति की और ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देकर गरीबों को लूटा, जबकि भाजपा की विचारधारा ‘राष्ट्र प्रथम’ की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है जो सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और राजनीतिक शुद्धिकरण के प्रेरणास्रोत हैं तथा उनका जीवन एक विचार, एक उद्देश्य और एक समर्पण की मिसाल है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles