31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

झारखंड के जमशेदपुर में हथियार बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

Newsझारखंड के जमशेदपुर में हथियार बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

जमशेदपुर(झारखंड), 23 जून (भाषा) जमशेदपुर के कदमा इलाके में सोमवार को हथियार बरामद किए जाने के बाद इस सिलसिले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) (नगर) कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)(मुख्यालय-2) मनोज कुमार ठाकुर और कदमा थाने के अधिकारियों सहित टीम ने छापेमारी कर हरिकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, विभिन्न कैलिबर के चार कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद की।

एसपी शिवाशीष ने बताया कि हथियार खाली पड़े मकान के शौचालय में छिपाए गए थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पटेल लोगों को डराने और पैसे ऐंठने के लिए आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल करना चाहता था।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

See also  दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान उनकी आबादी को नियंत्रित करके ही संभव है : भागवत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles