29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

एफएसआईबी ने केनरा बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए आवेदन मंगाए

Newsएफएसआईबी ने केनरा बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए आवेदन मंगाए

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का नाम सुझाने वाले एफएसआईबी ने केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

केनरा बैंक के नए प्रमुख के. सत्यनारायण राजू की जगह लेंगे जो इस साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

वित्तीय सेवाएं संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि एमडी एवं सीईओ बैंक के समग्र रणनीतिक और परिचालन प्रदर्शन और इसकी वृद्धि एवं लाभप्रदता एजेंडे की उपलब्धियों के लिए जिम्मेदार होंगे।

नोटिस में उल्लिखित पात्रता मानदंडों के मुताबिक, आवेदक की आयु 23 जून, 2025 तक 45 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा एफएसआईबी के प्रमुख हैं। ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं।

इसके अलावा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन एवं एमडी अनिमेष चौहान, रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और पूर्व आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व एमडी शैलेंद्र भंडारी भी इसके सदस्य हैं।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

See also  उप्र : बहराइच में बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles