27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध एक महीने बढ़ाया

Newsपाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध एक महीने बढ़ाया

इस्लामाबाद, 23 जून (भाषा) पाकिस्तान के प्राधिकारों ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर यह प्रतिबंध पहले 23 अप्रैल को एक महीने के लिए लगाया गया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

बाद में, इसे 23 मई को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया था, जब चार दिनों के सैन्य टकराव के कारण संबंध खराब हो गए थे। भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा जारी ‘नोटम’ (नोटिस टू एयरमेन) के अनुसार, प्रतिबंध को 23 जून से बढ़ाकर 23 जुलाई तक कर दिया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारतीय विमानों और भारतीय एयरलाइंस/ऑपरेटर द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।’’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई की। दस मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। हालांकि, संघर्ष विराम जारी रहने के बावजूद द्विपक्षीय संबंधों में अभी तक सुधार नहीं हुआ है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

See also  गतिरोध खत्म करने के लिए विपक्ष का सुझाव, एसआईआर के बजाय चुनाव सुधारों पर हो चर्चा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles