28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बेंगलुरू भगदड़: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने न्याय मित्र नियुक्त किया

Newsबेंगलुरू भगदड़: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने न्याय मित्र नियुक्त किया

बेंगलुरु, 24 जून (भाषा) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता एस सुशीला को चार जून को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ से संबंधित मामले में सोमवार को न्यायमित्र नियुक्त किया। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति सी एम जोशी की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की गई स्थिति रिपोर्ट सहित सभी प्रासंगिक सामग्री न्यायमित्र के साथ साझा की जाए।

अदालत ने वरिष्ठ अधिवक्ता सुशीला को यह सलाह देने का काम सौंपा है कि क्या इन रिपोर्ट को गोपनीय रखा जाना चाहिए या इन्हें अन्य संबंधित पक्षों के समक्ष – पूर्णतः या चुनिंदा रूप से – प्रकट किया जा सकता है।

राज्य की ओर से पेश महाधिवक्ता (एजी) शशि किरण शेट्टी ने दलील दी थी कि फिलहाल मामले की सामग्री का खुलासा नहीं किया जाना चाहिए। उनकी चिंता थी कि प्रारंभिक निष्कर्षों को सार्वजनिक करने से जारी मजिस्ट्रेट और न्यायिक आयोग की जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

महाधिवक्ता (एजी) ने इससे पहले उच्च न्यायालय से अपील की थी कि इस मामले को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में बदलने से रोका जाए और जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालने से बचा जाए।

हालांकि, अन्य पक्षों ने अधिक पारदर्शिता के लिए दबाव डाला है, जिसमें रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हस्तक्षेप आवेदन शामिल हैं।

अदालत ने इस मुद्दे पर तत्काल कोई निर्णय लेने से परहेज किया तथा इसके बजाय न्यायमित्र से मार्गदर्शन मांगा।

मामले को एक जुलाई को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। अदालत आगामी सुनवाई में पीड़ितों तथा उनके परिवारों के लिए मुआवजे के मुद्दे पर भी विचार करना चाहता है।

See also  यूपीएस में शामिल सभी केंद्रीय कर्मचारी अब सेवानिवृत्ति, मृत्यु ग्रैच्युटी के हकदार

वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस नागानंद ने सोमवार को अदालत से अनुरोध किया कि वह एक नोट बनाए, जिसमें स्वेच्छा से मुआवजा देने का वचन देने वाली इकाइयों को उन वादों को पूरा करने का निर्देश दिया जाए।

हालांकि, पीठ ने दिन की सुनवाई के दौरान मुआवजे पर विशिष्ट निर्देश पारित करने से परहेज किया, लेकिन इसने दलीलों को स्वीकार किया तथा कहा कि संबंधित लोग इस अवलोकन को तदनुसार कार्य करने के लिए अनुस्मारक के रूप में ले सकते हैं।

यह भगदड़ उस समय मची थी, जब लगभग पांच लाख लोग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के खिलाड़ियों से मिलने की उम्मीद में स्टेडियम परिसर में उमड़ पड़े थे। आरसीबी के ये खिलाड़ी, आईपीएल चैंपियनशिप में जीत के बाद वहां पहुंचे थे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles