26.9 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

धिनिधी ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

Newsधिनिधी ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

भुवनेश्वर, 23 जून (भाषा) धिनिधी देसिंघू ने सोमवार को यहां 78वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के दूसरे दिन 200 मीटर फ्रीस्टाइल में दो मिनट 2.97 सेकेंड के समय से नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया जबकि शोअन गांगुली ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले का प्रतियोगिता रिकॉर्ड अपने नाम किया।

शोअन गांगुली ने दो मिनट 4.34 सेकेंड के समय से कलिंगा स्टेडियम के इंडोर एक्वाटिक सेंटर में नया प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाया।

दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 15 मिनट 32.95 सेकेंड के समय से 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और सिंगापुर में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप का ‘बी’ क्वालीफिकेशन स्तर हासिल किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

See also  Aavas Financiers Ltd. Hosts PMAY Urban 2.0 Customer Felicitation & Green Home Certificate Distribution Ceremony in Udaipur

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles