29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

प. बंगाल के घाटाल में बाढ़ से दो लाख लोग प्रभावित, संकट के लिए डीवीसी और केंद्र जिम्मेदार: मंत्री

Newsप. बंगाल के घाटाल में बाढ़ से दो लाख लोग प्रभावित, संकट के लिए डीवीसी और केंद्र जिम्मेदार: मंत्री

कोलकाता, 23 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री मानस भुनिया ने सोमवार को कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल उप-मंडल में हाल में आई बाढ़ से लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं और सरकार बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

भुनिया ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सिंचाई विभाग के अनुरोध के बावजूद भी दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) झारखंड में अपने बांधों से छोड़ने वाले पानी को नियंत्रित करने में नाकाम रहा जिसके कारण स्थिति अधिक खराब हुई।

भुनिया ने विधानसभा कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि डीवीसी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर भविष्य में अतिरिक्त पानी छोड़ते समय सावधानी बरतने को कहा था।

भुनिया ने कहा कि घाटाल की मौजूदा स्थिति 1978 में आई बाढ़ से भी बदतर है। उन्होंने कहा कि घाटाल-1, चंद्रकोणा-1 और दो ब्लॉक पिछले चार दिन से बाढ़ से जूझ रहे हैं, हालांकि अब जल स्तर घट रहा है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में चंद्रकोणा के दो खंडों में दो लोग डूब गए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में हम राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं और अब तक दो हजार लोगों को निकाला जा चुका है।’’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में भारी बारिश के कारण डीवीसी बांधों से पानी छोड़े जाने और बारिश के वजह से स्थिति और खराब हो गई है।

भुनिया ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 10 नौका को तैनात किया गया है।

भाषा यासिर खारी

खारी

See also  Hyderabad’s 24x7 City Vision Progresses Under CM Revanth Reddy; Collector Hari Chandana Brings Urban Expertise to the Table

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles