27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“इंटर मियामी बनाम पाल्मेरास: 2-2 के रोमांचक ड्रॉ से दोनों टीमें क्लब विश्व कप के अंतिम 16 में पहुंचीं”

News"इंटर मियामी बनाम पाल्मेरास: 2-2 के रोमांचक ड्रॉ से दोनों टीमें क्लब विश्व कप के अंतिम 16 में पहुंचीं"

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 24 जून (एपी) पाल्मेरास ने हार्ड रॉक स्टे

 

डियम में इंटर मियामी के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला जिससे दोनों टीम क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही।

दोनों टीमों के लिए मैच का

 

ड्रॉ होना ही नाकआउट दौर में पहुंचने के लिए पर्याप्त था। दोनों टीमों ने ग्रुप ए में चार-चार अंक लेकर अगले दौर में कदम रखा।

 

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाए। इसके बावजूद एक समय लग रहा था कि इंटर मियामी 16वें मिनट में तादेओ अलेंदे और 65वें मिनट में अनुभवी लुइस सुआरेज़ के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त लेने के बाद जीत हासिल करने में सफल रहेगा।

लेकिन ब्राज़ील के क्लब पाल्मेरास ने 80वें मिनट में पॉलिन्हो के गोल तथा नियमित समय समाप्त होने से कुछ मिनट पहले मौरिसियो के गोल की मदद से मैच ड्रॉ कराकर अंतिम 16 में अपनी जगह सुनिश्चित की।

एपी

पंत

पंत

See also  Axis Max Life's IPQ 7.0 Reveals Rising Awareness But Persistent Protection Gap in Rural India

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles