दुबई, 24 जून (एपी) इजराइल और ईरान के बीच युद्ध ने इस बात की चिंता बढ़ा दी है कि ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की कोशिश करके जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जो दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण तेल आपूर्ति क्षेत्र है और हर दिन बड़ी मात्रा में कच्चा तेल इसके रास्ते गुजरता है।
सप्ताहांत में ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अमेरिकी सेना के हमले ने इस बारे में सवाल खड़े कर दिए हैं कि उसकी सेना किस तरह से जवाब दे सकती है।
होर्मुज जलडमरूमध्य ओमान और ईरान के बीच है, जिसके पास तेज गति से हमला करने वाली नौकाओं का बेड़ा और मिसाइलें हैं, जिनका इस्तेमाल करके वह जलडमरूमध्य को कम से कम कुछ समय के लिए बंद कर सकता है।
बंदर अब्बास में ईरान का मुख्य नौसैनिक अड्डा जलडमरूमध्य के उत्तरी तट पर है। यह अपने लंबे फारसी की खाड़ी तट से मिसाइलें भी दाग सकता है, जैसा कि इसके सहयोगी यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में किया।
पिछले साल प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ बैरल तेल या दुनिया की तेल खपत का लगभग 20 प्रतिशत इस जलडमरूमध्य से होकर गुज़रता है। इसमें से ज्यादातर तेल एशिया जाता है।
एपी वैभव मनीषा
मनीषा