25.8 C
Jaipur
Friday, September 5, 2025

“उपराष्ट्रपति धनखड़ पटना पहुंचे, मुजफ्फरपुर में LN मिश्रा कॉलेज के स्थापना दिवस में होंगे शामिल”

News"उपराष्ट्रपति धनखड़ पटना पहुंचे, मुजफ्फरपुर में LN मिश्रा कॉलेज के स्थापना दिवस में होंगे शामिल"

पटना, 24 जून (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे और वह मुजफ्फरपुर जिले में ‘एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट’ के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धनखड़ की अगवानी की।

एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को औपचारिक गारद सलामी दी गयी और उसके बाद वह मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए।

‘एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट’ को नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए मान्यता प्राप्त है।

कॉलेज में ‘बिहार स्टार्टअप सेल’ है, जिसे उद्योग विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया है। यह राज्य में एक अग्रणी स्टार्टअप केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles