26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“पश्चिम एशिया संकट: उड़ानों की रद्दीकरण से हजारों यात्री प्रभावित, एयरलाइनों को आर्थिक झटका”

News"पश्चिम एशिया संकट: उड़ानों की रद्दीकरण से हजारों यात्री प्रभावित, एयरलाइनों को आर्थिक झटका"

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) पश्चिम एशिया में तनाव के मद्देनजर वहां के हवाई क्षेत्र बंद रहने के बाद अब क्षेत्र में विमान परिचालन सेवा बहाल होने पर तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार सुबह पश्चिम एशिया के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गईं।

अमीरात, एतिहाद एयरवेज और एअर अरब ने सबसे पहले विमान परिचालन सेवा फिर से शुरू की।

हवाई अड्डा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि शुरुआती घंटों में बिना किसी व्यवधान के तीन विमान वाहक कंपनियों की उड़ानें दुबई, अबू धाबी और शारजाह के लिए संचालित की गईं और वहां से भारत आईं।

हालांकि, कई भारतीय विमानन कंपनियों ने पश्चिम एशिया के लिए अपनी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं।

विभिन्न भारतीय एयरलाइन के क्षेत्र में अपने विमानों का परिचालन रद्द करने के कारण हजारों यात्री प्रभावित होंगे और विमानन कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान होगा।

परिचालन संबंधी व्यवधानों से पहले ही जूझ रही एअर इंडिया ने पश्चिम एशिया, यूरोप के साथ-साथ अमेरिका और कनाडा के पांच गंतव्यों के लिए अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी हैं।

क्षेत्र में 15 से अधिक गंतव्यों के लिए सेवाएं संचालित करने वाली एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में बदल रही स्थिति और कुछ हवाई क्षेत्रों के बंद होने के मद्देनजर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस क्षेत्र के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।’’

इंडिगो ने मंगलवार सुबह कहा कि वह वर्तमान में और धीरे-धीरे परिचालन फिर से शुरू कर रही है क्योंकि पश्चिम एशिया में हवाई अड्डे धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं।

See also  Acies TechWorks' Kepler wins the 2025 'IFRS 9 Solution of the Year'

एअरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित उपलब्ध उड़ान मार्गों पर विचार कर रहे हैं।’’

दुबई और दोहा के हवाई अड्डे भी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, जिनमें भारत से यूरोप और अमेरिका के गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले यात्री शामिल हैं।

पश्चिम एशिया में तनाव के मद्देनजर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के कारण कतर एयरवेज सहित कई वैश्विक विमान वाहकों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में बदल रही स्थिति के बीच एअर इंडिया ने इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाले सभी विमानों के परिचालन को तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक बंद कर दिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘उत्तरी अमेरिका से भारत के लिए हमारी उड़ानें अपने संबंधित मूल गंतव्य को लौट रही हैं और अन्य का मार्ग परिवर्तित कर या तो वापस भारत भेजा जा रहा है या बंद हवाई अड्डों से दूर किसी अन्य हवाई अड्डे पर भेजा जा रहा है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम एशिया में सकंट के कारण एअर इंडिया, इंडिगो और कुछ अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों ने कल रात से दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली कम से कम 20 उड़ानों को रद्द कर दिया।

हवाई अड्डे पर कम से कम 28 उड़ानों का आगमन रद्द कर दिया गया।

स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उसकी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

See also  पुतिन ने यूक्रेन के लिए सुरक्षा उपायों पर सहमति जताई: अमेरिकी दूत

अकासा एयर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर क्षेत्र से आने और जाने वाली उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो सकता है।

इससे पहले सोमवार को विभिन्न भारतीय एयरलाइन ने कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया था, क्योंकि ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद कुछ खाड़ी देशों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे।

परिचालन संबंधी व्यवधानों के कारण एयरलाइन को महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान का भी सामना करना होगा।

इस बीच, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) ने यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइन से पता करने के लिए कहा है।

सीसीएसआईए के प्रवक्ता ने सोमवार देर रात को कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन प्रभावित है। यात्रियों को हवाई अड्डा आने से पहले संबंधित एयरलाइन से अपनी उड़ान संबंधी जानकारी लेने का अनुरोध किया जाता है।’’

पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के कारण कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

हवाई अड्डे के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक सूचना जारी करते हुए यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करके अपनी उड़ान की अद्यतन स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।

See also  Hindustan Zinc beats consensus, backed by all-time high silver prices and first quarter lowest cost of production

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles