31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भारत से हर साल 10 अरब डॉलर का निर्यात करेगा वॉलमार्ट, CEO डग मैकमिलन ने दी जानकारी

Newsभारत से हर साल 10 अरब डॉलर का निर्यात करेगा वॉलमार्ट, CEO डग मैकमिलन ने दी जानकारी

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से 10 अरब डॉलर का सामान मंगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत में आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम कर रही है।

वॉलमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) डग मैकमिलन ने मंगलवार को कहा कि वॉलमार्ट ने पिछले कुछ वर्षों में भारत से अपनी खरीद बढ़ा दी है और वह इस प्रगति से उत्साहित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ …पिछले कुछ वर्षों में आप देख सकते हैं कि स्थिति कैसे बदल रही है और यह वास्तव में व्यापक और अधिक दिलचस्प होती जा रही है।’’

बेंटनविले मुख्यालय वाली खुदरा दिग्गज कंपनी ने 2027 तक भारत से 10 अरब अमेरिका डालर के उत्पाद मंगाने का लक्ष्य रखा है जिसका उद्देश्य परिधान, खाद्य, खिलौने और अन्य श्रेणियों में निर्यात को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआत में, हम यहां से सीमित श्रेणियों के उत्पाद ले रहे थे, लेकिन अब हम इसका विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं… ।’’

सीईओ ने कहा, ‘‘ इसमें काफी वृद्धि हुई है और अब हमारा लक्ष्य इसे प्रति वर्ष 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है, जो वास्तव में एक बड़ा आंकड़ा है और आपूर्तिकर्ता समुदाय के साथ मिलकर हम इसे प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

डग मैकमिलन दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने वॉलमार्ट की भारत में विकास गाथा का उल्लेख किया जिसमें निर्यात, डिजिटल नवाचार, समावेशी आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण व समुदायों को सशक्त बनाना शामिल है।

इसके अलावा, उन्होंने कुछ विक्रेताओं से भी बातचीत की जिन्हें आपूर्तिकर्ता विकास कार्यक्रम ‘वॉलमार्ट वृद्धि’ के तहत प्रशिक्षित किया गया है।

See also  स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन पूर्ण अभिदान मिला

अपनी ई-कॉमर्स इकाई फ्लिपकार्ट और डिजिटल भुगतान समाधान फोनपे के बारे में सीईओ मैकमिलन ने कहा, ‘‘ इन व्यवसायों को बढ़ाने के लिए हमारे दलों ने वर्षों से जो कुछ किया है, वह प्रेरणादायक है।’’

वॉलमार्ट ने पिछले साल कहा था कि उसने अपने वैश्विक परिचालन के लिए पिछले दो दशकों में भारतीय बाजार से 30 अरब डॉलर से अधिक का सामान मंगाया है। वॉलमार्ट दो दशकों से अधिक समय से भारत में है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles