22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अहमदाबाद विमान हादसा: मलबे को हवाई अड्डा परिसर में स्थानांतरित करने का काम तीसरे दिन भी जारी

Newsअहमदाबाद विमान हादसा: मलबे को हवाई अड्डा परिसर में स्थानांतरित करने का काम तीसरे दिन भी जारी

अहमदाबाद (गुजरात), 24 जून (भाषा) अहमदाबाद में 12 जून को एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे को यहां हवाईअड्डा परिसर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुजरात पुलिस ने रविवार को मेघाणीनगर में दुर्घटनास्थल से ट्रकों से मलबा ‘गुजसेल (गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड)’ भवन में ले जाना शुरू किया था। गुजसेल हवाईअड्डा परिसर में स्थित है।

मेडिकल कॉलेज छात्रावास परिसर में फंसे इस दुर्घटनाग्रस्त विमान के ‘टेल फिन’ को रविवार को एक ट्रक पर लादकर ले जाया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर 2) जयपाल सिंह राठौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस हादसे की जांच कर रहे विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के पास यह मलबा रहेगा।

राठौर ने कहा, ‘‘हमने 22 जून को एअर इंडिया के विमान के मलबे को गुजसेल बिल्डिंग में ले जाना शुरू किया था और काम अब भी चल रहा है, क्योंकि हाल में हुई बारिश के कारण कुछ रुकावटें आई हैं।’’

उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान (के मलबे) को हटाने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

मलबा दुर्घटनास्थल से ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा है।

एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स और उसका कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर दुर्घटना के कुछ दिनों बाद मलबे से बरामद किया गया था।

एएआईबी के अलावा, अमेरिका का राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) भी विमान दुर्घटना की समानांतर अंतरराष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रहा है।

बारह जून को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद 242 लोगों को लेकर लंदन जा रहा यह विमान मेघाणीनगर इलाके में मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों समेत 270 लोगों की मौत हो गई। एक यात्री बच गया था।

See also  आपातकाल विरोधी आंदोलन मेरे लिए सीखने वाला अनुभव था : प्रधानमंत्री मोदी

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles