26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

टीडीपी सरकार के बिजली दरें बढ़ाने से आंध्र प्रदेश पर 15,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा: शर्मिला

Newsटीडीपी सरकार के बिजली दरें बढ़ाने से आंध्र प्रदेश पर 15,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा: शर्मिला

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), 24 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने मंगलवार को राज्य की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत सरकार पर आरोप लगाया कि उसने महज एक साल में बिजली दरों में बढ़ोतरी करके लोगों पर 15,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ डाला है।

कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चंद्रबाबू नायडू नीत सरकार ने 4,700 करोड़ रुपये के शुल्क प्रतिपूर्ति बकाये और 4,000 करोड़ रुपये के आरोग्यश्री बकाये का भुगतान नहीं किया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शर्मिला ने कहा, ‘‘उन्होंने (राजग की गठबंधन सरकार) एक साल में 15,000 करोड़ रुपये का बिजली (शुल्क) का बोझ डाला है।’’

तेदेपा, भाजपा और जनसेना की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 12 जून को एक साल पूरा कर लिया।

राजग गठबंधन सरकार की ‘सुपर सिक्स’ योजनाओं को ‘सुपर फ्लॉप’ बताते हुए उन्होंने राज्य सरकार को ‘ट्रबल इंजन’ करार दिया।

शर्मिला ने तीनों पार्टियों (तेदेपा, जनसेना और वाईएसआरसीपी) पर भाजपा की ‘कठपुतली’ होने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा पिछले 11 वर्षों से दक्षिणी राज्य को ‘धोखा’ दे रही है।

इन आरोपों पर अभी तेदेपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भाषा संतोष माधव

माधव

See also  दिल्ली के कापसहेड़ा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कांस्टेबल घायल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles