27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

भारत और नेपाल ने सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर सार्थक बातचीत की

Newsभारत और नेपाल ने सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर सार्थक बातचीत की

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) भारत और नेपाल के शीर्ष अधिकारियों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत अभियान और सैन्य आदान-प्रदान जैसे सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर ‘‘सार्थक-चर्चा’’ की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा मुद्दों पर भारत-नेपाल द्विपक्षीय सलाहकार समूह (आईएनबीसीजीएसआई) की 16वीं बैठक 23-24 जून को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की गई।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (उत्तर) मुनु महावर और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) गहेंद्र राजभंडारी ने किया।

प्रतिनिधिमंडल में संबंधित विदेश और रक्षा मंत्रालयों के साथ-साथ भारतीय सेना और नेपाल सेना के निदेशालयों के अधिकारी भी शामिल थे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने उपकरण आपूर्ति, प्रशिक्षण, संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत अभियान और सैन्य आदान-प्रदान जैसे सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।’’

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए सार्वजनिक और निजी रक्षा क्षेत्र की प्रमुख विनिर्माण इकाइयों का भी दौरा किया।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश

See also  Shri Nitin Gadkari, Hon'ble Union Minister, to Address Vimarsh, India's Premiere Conclave on Science and Research to Encourage Collaboration

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles