कंट्री डिलाइट ने नया ओट्स बेवरेज बाजार में उतारा

0
11

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) भारत के लोकप्रिय किचन ब्रांड कंट्री डिलाइट ने आज अपने नए ओट्स बेवरेज (पेय) को बाजार में पेश किया है। इस पेशकश के साथ कंपनी ने तेजी से बढ़ते ‘प्लांट-बेस्ड पेश खंड’ में प्रवेश किया है।

कंपनी के एक बयान में कहा कि यह नया पेय

उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सेहत के प्रति जागरूक हैं और स्वाद से समझौता किए बिना एक पौष्टिक और किफायती विकल्प की तलाश में हैं।

कंट्री डिलाइट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक चक्रधर गाडे ने कहा, “हम अपने ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। ओट्स बेवरेज के ज़रिये हमारा प्रयास है कि एक ऐसा पौध आधरित और पोषक पेय उपलब्ध कराएं, जो स्वाद और गुणवत्ता में किसी समझौते के बिना सेहतमंद विकल्प दे।

बयान में कहा गया है कि उपभोक्ताओं में अब लैक्टोस-फ्री और प्राकृतिक पेय विकल्प की तलाश बढ़ रही है। भारत में बड़ी संख्या में लोग लैक्टोस पचा नहीं पाते। ऐसे में कंट्री डिलाइट का यह ओट्स पेय उनके लिए एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है। यह पूरी तरह लैक्टोस-फ्री है, कम कैलोरी वाला है और स्वाद में भी और बेहतर है।

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय

See also  इजराइली हमले में मदद के लिए प्रतीक्षारत 25 लोग मारे गये, लड़ाई में 56000 से अधिक की मौत : फलस्तीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here