29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

एक जुलाई से रेल यात्रा महंगी होने की संभावना, किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

Newsएक जुलाई से रेल यात्रा महंगी होने की संभावना, किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

(फाइल तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) रेल मंत्रालय एक जुलाई, 2025 से मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्री किराये में यह बढ़ोतरी 2020 और 2013 में हुए पिछले किराया संशोधन की तुलना में सबसे कम होगी।’’

हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के जरिये यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि, इससे अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर किराये में आधा पैसा (0.5 पैसे) की वृद्धि हो सकती है।

ट्रेनों के यात्री किराये में पिछली बढ़ोतरी एक जनवरी, 2020 को की गई थी। उस समय साधारण और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया क्रमशः एक पैसा और दो पैसा बढ़ाया गया था। वहीं शयनयान श्रेणी और सभी एसी श्रेणियों का किराया क्रमशः दो पैसे और चार पैसे बढ़ा था।

इसके पहले वर्ष 2013 में सभी श्रेणियों के ट्रेन किराये में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी। साधारण ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया दो पैसा, एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया चार पैसा, और शयनयान श्रेणी का किराया छह पैसा बढ़ाया गया था।

रेल अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्ष 2013 में एसी-2 श्रेणी को छोड़कर सभी एसी श्रेणियों के किराये में 10 पैसे जबकि एसी-2 के किराये में छह पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।’’ प्रेम अजय

See also  न्यायालय ने यात्री वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने संबंधी याचिका खारिज की

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles