26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ओडिशा सरकार राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी: मंत्री

Newsओडिशा सरकार राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी: मंत्री

भुवनेश्वर, 24 जून (भाषा) ओडिशा सरकार राज्य में नौ नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य में खुलने जा रहे इन नौ में से चार डेंटल मेडिकल कॉलेज और एक आयुर्वेदिक संस्थान होगा।

महालिंग ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने जगतसिंहपुर, भद्रक, ढेंकनाल और नबरंगपुर जिलों में चार एमबीबीएस कॉलेज तथा बुर्ला, बरहामपुर, बोलनगीर और क्योंझर में चार डेंटल मेडिकल कॉलेज और मयूरभंज जिले में एक आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंधमाल जिले के फुलबनी और अंगुल जिले के तालचेर में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से एमबीबीएस की 100-100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे।

महालिंग ने ओडिशा में नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को धन्यवाद दिया। इन मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से राज्य में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी।

महालिंग यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन 2025’ के अवसर पर कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि पिछले वर्ष चार हजार से अधिक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई तथा इस वर्ष पांच हजार से अधिक चिकित्सा कर्मियों की भर्ती करने की योजना है।

मंत्री ने कहा कि पांच साल के भीतर डेढ़ लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा।

सीआईआई ओडिशा राज्य परिषद के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में राज्य की बढ़ती भूमिका और भविष्य में विकास को गति देने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया।

See also  The TopBrand 2025 'Top 500 Global Brands list' has been released, with Microsoft ranking first.

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles