28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

दिल्ली: हरियाणा भवन, एलबीएस अस्पताल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र देने से इनकार

Newsदिल्ली: हरियाणा भवन, एलबीएस अस्पताल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र देने से इनकार

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करने को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, हरियाणा भवन और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र (एफएससी) देने से इनकार कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीएफएस की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्थलों के निरीक्षण में कथित तौर पर कई कमियां सामने आईं, जो अग्नि सुरक्षा से समझौता करती हैं और इसके कारण अग्निशमन विभाग ने समस्याओं के समाधान होने तक इनका प्रमाणपत्र रोक लिया गया है।

डीएफएस ने एक पत्र में कहा कि 19 जून को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया और यह पाया गया कि 2024 में लिखे पत्र में बताई गई कमियों का अब तक अनुपालन नहीं किया गया है।

पत्र में कहा गया है, ‘कमियों को देखते हुए, अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी करने का आवेदन अस्वीकार किया जाता है।’

इसके अलावा, डीएफएस ने 23 जून को लिखे पत्र में कॉपरनिकस मार्ग स्थित हरियाणा भवन के अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र के नवीनीकरण से भी इनकार किया। उसने कहा कि भवन का 16 जून को निरीक्षण किया गया था।

डीएफएस ने पत्र में हरियाणा भवन में कई बड़ी खामियों का आरोप लगाया था।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए एक अन्य पत्र के अनुसार, डीएफएस ने पिछले वर्ष जारी पत्र में बताई गई कमियों के अनुपालन की पुष्टि करने के लिए 14 जून को स्कूल का पुनः दौरा किया, लेकिन इन कमियों को पूरा नहीं किया गया।

See also  अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं

इस बीच, स्कूल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles