23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी नई जल प्रबंधन प्रणाली स्थापित करेगा

Newsमिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी नई जल प्रबंधन प्रणाली स्थापित करेगा

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) यहां मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक नयी वर्षा जल प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने की योजना बना रहा है, जिससे वास्तविक समय पर निगरानी और तत्काल अलर्ट जारी करने की सुविधा मिलेगी।

मध्य दिल्ली में यह अंडरपास कनॉट प्लेस को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से जोड़ता है और लगभग हर मानसून में भारी जलभराव देखा जाता है। अतीत में कई प्रयासों के बावजूद, इस स्थान पर जलभराव एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।

एक अधिकारी के अनुसार, विभाग एक योजना बना रहा है, जिसमें अन्य पहलुओं के अलावा, पंप हाउस में किसी भी तरह की खराबी की स्थिति में अधिकारियों को तत्काल अलर्ट जारी करने की सुविधा शामिल होगी।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हम उस स्थान पर पंप हाउस की ऑनलाइन माध्यम से निगरानी के लिए ‘एससीएडीए’ सॉफ्टवेयर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि पंप हाउस के अंदर की गतिविधियों के बारे में वास्तविक समय पर जानकारी नियंत्रण कक्ष को भेजी जा सके और यहां तक ​​कि उसे रिकॉर्ड भी किया जा सके। हर साल पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में एक विशेष बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करता है जहां से अधिकारी स्थिति की निगरानी करते हैं।’’

भाषा यासिर खारी

खारी

See also  Q1 FY26 - Delivers 63% YoY PAT Growth; Strengthens Balance Sheet with ₹900 Cr QIP

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles