27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली : युवती को छत से धक्का दिया गया, मौत

Newsदिल्ली : युवती को छत से धक्का दिया गया, मौत

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में 19 वर्षीय एक युवती को उसके परिचित व्यक्ति ने कथित तौर पर घर की छत से धक्का दे दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे। सोमवार सुबह जब महिला को जानकारी हुई कि आरोपी किसी दूसरी महिला से शादी कर रहा है तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी बुर्का पहनकर पीड़िता के घर आया, जो पांचवीं मंजिल पर है।

पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद आरोपी ने युवती को घर की बालकनी से धक्का दे दिया।’’

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है और इसकी सूचना सुबह 8.30 बजे ज्योति नगर पुलिस थाने को दी गई। पुलिस ने बताया था कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ज्योति नगर थाने में 23 जून को दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) जोड़ दी गई है, क्योंकि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। घटनाक्रम का पता लगाने और घटना से पहले और बाद में आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों का विश्लेषण किया जा रहा है।

See also  उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने मस्जिद में राजनीतिक बैठक करने के लिए अखिलेश यादव की आलोचना की

अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास कोई जानकारी है तो पुलिस से साझा करें ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।

पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और दुर्भावना से प्रेरित था।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles