22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

“केईसी इंटरनेशनल को 1,236 करोड़ रुपये की सिविल परियोजनाओं के ठेके मिले”

News"केईसी इंटरनेशनल को 1,236 करोड़ रुपये की सिविल परियोजनाओं के ठेके मिले"

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) केईसी इंटरनेशनल को भारत में सिविल परियोजनाओं के लिए 1,236 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

इनमें रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा पश्चिमी भारत में ऊंची आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें 50 लाख वर्ग फुट से अधिक आवासीय भवनों के साथ-साथ संबंधित सुविधाओं का विकास शामिल है।

केईसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विमल केजरीवाल ने कहा, ‘‘ यह प्रीमियम आवासीय क्षेत्र में हमारे रणनीतिक कदम में एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें इमारतें जी+70 मंजिलों तक ऊंची हैं। इसने हमारी सिविल ऑर्डर बुक को काफी मजबूत किया है…’’

केईसी इंटरनेशनल एक वैश्विक बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) प्रमुख कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  INR 50L–1Cr Homes Dominate from 2022–2024, Decision Cycles Rising - ANAROCK AI Data

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles