24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

जयपुर-अजमेर हाईवे पर रसायन टैंकर में भीषण आग, चालक जिंदा जलकर मौत

Newsजयपुर-अजमेर हाईवे पर रसायन टैंकर में भीषण आग, चालक जिंदा जलकर मौत

जयपुर, 25 जून (भाषा) जयपुर के पास बुधवार सुबह रसायन से भरे एक टैंकर में आग लग गई जिससे चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मोखमपुरा के पास हुआ।

रसायन से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गया और उसमें आग लग गई। पुलिस ने बताया कि चालक राजेंद्र केबिन के अंदर फंस गया और जिंदा जल गया।

वहीं टैंकर के पलटकर आग लगने के बाद राजमार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए और उनमें सवार लोग उतरकर पास के खेतों में चले गए। हालांकि किसी के घायल होने का समाचार नहीं है।

राजमार्ग पर काफी देर जाम लगा रहा और पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

भाषा पृथ्वी मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles