26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ईडी ने साइबर धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात, महाराष्ट्र में छापेमारी की

Newsईडी ने साइबर धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात, महाराष्ट्र में छापेमारी की

अहमदाबाद, 25 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साइबर अपराध से जुड़े 100 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इन साइबर अपराधियों पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे साइबर अपराध करने और विदेश में 100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्थानांतरित करने का आरोप है।

संघीय जांच एजेंसी के सूरत उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गुजरात के सूरत और अहमदाबाद तथा मुंबई में यह छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि धन शोधन का यह मामला 2024 में मकबूल डॉक्टर, काशिफ डॉक्टर, बासम डॉक्टर, महेश मफतलाल देसाई, माज अब्दुल रहीम नाडा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गुजरात पुलिस की एक प्राथमिकी से सामने आया है।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि साइबर अपराधी विभिन्न साइबर धोखाधड़ी जैसे कि नकली यूएसडीटी ट्रेडिंग (क्रिप्टो मुद्रा), ‘डिजिटल अरेस्ट’, कानून प्रवर्तन एजेंसियों आदि के नकली नोटिस भेजकर बेकसूर लोगों को धमकी देने जैसे विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से आम लोगों को धोखा देने में शामिल थे।

‘डिजिटल अरेस्ट’ और पुलिस या जांच एजेंसियों के नाम पर भेजे गए फर्जी समन या नोटिस जैसी साइबर धोखाधड़ी के कारण पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हुए हैं जिसमें पीड़ितों को इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया मंचों पर वीडियो कॉल पर रहने के लिए मजबूर किया जाता है और अपराधी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठते हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईडी को संदेह है कि साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से भोले-भाले लोगों से प्राप्त धन को या तो ‘डमी’ व्यक्तियों के केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) का उपयोग करके या फर्जी केवाईसी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंक खातों में जमा किया गया था।

See also  साइबर धोखाधड़ी के सभी मामलों की जांच होगी, चाहे रकम छोटी ही क्यों न हो: पुलिस महानिदेशक

सूत्रों ने कहा कि विभिन्न ‘अंगड़िया’ या हवाला ऑपरेटर के माध्यम से इस अवैध धन को क्रिप्टो करेंसी में बदला जाता था और संदेह है कि आरोपियों ने विदेश में 100 करोड़ रुपये से अधिक धन भेजा।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles