27.3 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम-4 मिशन की सफलता की कामना की

Newsकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम-4 मिशन की सफलता की कामना की

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोगों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जा रहे एक्सिओम-4 मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत किया।

शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा पर निकले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गए अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं।’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बात पर गौर किया है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं।

कैबिनेट के प्रस्ताव में कहा गया, ‘वह अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं।’

अंतरिक्ष यात्रियों के बृहस्पतिवार शाम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

See also  Fairmont Hotels & Resorts Celebrates Growth in India with the Opening of Fairmont Udaipur Palace

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles