29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

थरूर पर खरगे का कटाक्ष : कुछ लोगों के लिए ‘मोदी फर्स्ट’, हमारे लिए देश पहले है

Newsथरूर पर खरगे का कटाक्ष : कुछ लोगों के लिए ‘मोदी फर्स्ट’, हमारे लिए देश पहले है

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी सांसद शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए ‘मोदी फर्स्ट’ है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल के लिए देश सबसे पहले हैं।

थरूर ने सोमवार को एक अंग्रेजी दैनिक के लिए लिखे लेख में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक ‘‘अहम पूंजी’’ बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है।

थरूर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किए जाने के बारे में पूछने पर, खरगे ने संवाददाताओं से तंज भरे लहजे में कहा, ‘‘अंग्रेजी मुझे पढ़नी नहीं आती। उनकी भाषा बहुत अच्छी है। इसलिए तो उन्हें पार्टी की कार्य समिति का सदस्य बनाया है।’’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दलों ने कहा कि हम देश की सेना के साथ हैं। पहले मैंने गुलबर्ग में यह कहा था कि देश सबसे बड़ा है, सब मिलकर आवाज उठाएंगे। हमने कहा था कि देश पहले है। चंद लोग ऐसे हैं जिनके लिए ‘मोदी फर्स्ट’ और देश बाद में हैं। अब हम क्या करें?।’’

थरूर की टिप्पणी से संबंधित एक अन्य सवाल पर खरगे ने कहा, ‘‘जिसको जो लिखना आता है वह लिखेंगे, उसको लेकर हम अपना दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं। हमारा एक लक्ष्य है कि देश में एकता रहे, देश की सुरक्षा रहे। देश के लिए हम लड़ते रहेंगे, किसी की बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।’’

See also  मतदाता सूची में संशोधन पर INDIA गठबंधन का संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष की इन टिप्पणियों के बाद थरूर ने किसी का नाम लिए बगैर ‘एक्स’ पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट किया।

उन्होंने एक चिड़िया की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘उड़ने की इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं है।’’

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles