23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अब रैपिडो ऐप से भी दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कर सकेंगे यात्री

Newsअब रैपिडो ऐप से भी दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कर सकेंगे यात्री

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी रैपिडो के ऐप पर टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसकी सुविधा सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से दी जाएगी।

रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा कि कंपनी 25 रुपये के तय शुल्क पर मेट्रो स्टेशनों से आने-जाने की ‘राइड’ भी उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा, “हम ओएनडीसी और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की मदद से अपने मंच पर मेट्रो टिकट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। हम रैपिडो ऐप का इस्तेमाल करके मेट्रो टिकट बुक करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पहली ‘राइड’ मुफ़्त भी कर रहे हैं।”

सांका ने बताया कि हर दिन आठ लाख से ज़्यादा ग्राहक रैपिडो का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से 40 प्रतिशत महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि करीब एक लाख ग्राहक पहले से ही मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कंपनी दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सवारी चढ़ाने और उतारने के स्थल बनाएगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

See also  Confirmtkt’s Great Indian Diwali Rail Sale - Book Early & Get 30% Cashback on Train Tickets

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles