28.4 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ओडिशा: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजद की छात्र और युवा शाखाओं ने किया प्रदर्शन

Newsओडिशा: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजद की छात्र और युवा शाखाओं ने किया प्रदर्शन

भुवनेश्वर, 25 जून (भाषा) ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) की छात्र और युवा इकाइयों के सदस्यों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार किया, सड़कों पर प्रदर्शन किया और पुतले जलाए।

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में गंजम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर 20-वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ भी विरोध जताया।

पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाले दल ने राज्यव्यापी छात्र हड़ताल का आह्वान किया था।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और काली पट्टियां बांध रखी थीं। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए और उस पर सभी उम्र की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने का आरोप भी लगाया।

उत्कल विश्वविद्यालय और भुवनेश्वर के विभिन्न कॉलेजों में प्रदर्शन के अलावा छात्रों ने कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, बालासोर, कोरापुट, संबलपुर और अन्य जिलों में भी सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि कहीं से भी किसी प्रकार की हिंसा की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि छात्रों और युवाओं ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

बीजद के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और पूर्व सांसदों सहित नेताओं ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया और सभाओं को संबोधित किया।

सभी ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। बीजद विधायक ब्योमकेश रे और देवी प्रसाद त्रिपाठी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए छात्रों और युवाओं को इस प्रदर्शन में पूरे मन से भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

See also  Chennai's BCS Launches Agentic isAI, a No-Code, Self-Orchestrating AI Built for Business Automation

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles