27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दो साल में 10,000 निर्यातकों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है ब्रिस्कपे

Newsदो साल में 10,000 निर्यातकों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है ब्रिस्कपे

जयपुर, 25 जून (भाषा) भुगतान मंच ब्रिस्कपे राजस्थान में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाते हुए अगले दो साल में 10,000 निर्यातकों को इस मंच से जोड़ने व 10 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

कंपनी के सह-संस्थापक इंदुनाथ चौधरी ने बुधवार को यहां कहा, ‘‘जयपुर के कपड़ा, रत्न और हस्तशिल्प जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ब्रिस्कपे का लक्ष्य छोटे व मध्यम श्रेणी के निर्यातकों के लिए वैश्विक भुगतान को आसान बनाना है।’’

कंपनी के मुख्य कार्यकारी संजय त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय भुगतान को स्थानीय भुगतान की तरह आसान और कुशल बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इस मंच को भारतीय रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और यह 24 घंटे की ‘रेमिटेंस’ प्रक्रिया जैसी सुविधाएं देता है। कंपनी ने बुधवार को यहां ‘ग्लोबल ट्रेड कनेक्ट’ कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें निर्यातकों, वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों व नीति विशेषज्ञों ने वैश्विक व्यापार सफलता के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र अजय

अजय

See also  खबर अंतरिक्ष शुक्ला दो

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles