संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को पहले दिन 60 प्रतिशत अभिदान मिला

0
13

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को पेशकश के पहले दिन 60 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को 4,92,06,100 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,96,79,832 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 68 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 60 प्रतिशत अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 57 प्रतिशत अभिदान मिला।

संभव स्टील ट्यूब्स ने एंकर निवेशकों से 161.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 जून को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 77-82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ 440 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 100 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

संभव स्टील ट्यूब्स का शेयर दो जुलाई को सूचीबद्ध होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

See also  VVDN Acquires GGS Engineering, Expanding its ER&D Portfolio in Automotive, MedTech and Aerospace Industries

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here