26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में तीन लोगों की हत्या

Newsकलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में तीन लोगों की हत्या

कलबुर्गी (कर्नाटक), 25 जून (भाषा) पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के कारण शहर के बाहरी इलाके पट्टन गांव के पास एक ढाबे पर बदमाशों ने कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अपराध के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार मध्य रात्रि के बाद घटित हुई।

मृतकों की पहचान सिद्दरूधा (32), जगदीश (25) और रामचंद्र (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार थे और ढाबे पर काम करते थे।

कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने कहा कि कलबुर्गी उपनगरीय पुलिस थाने में 11 लोगों के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश इस घटना का कारण प्रतीत होती है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘आज जिन दो लोगों की हत्या की गई है, उन्होंने पिछले साल आरोपी के भाई (सोमू तालिकोटी) की हत्या की थी। आज की हत्या उसी का बदला प्रतीत होती है। सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है तथा बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।’

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष के सोमू तालिकोटी की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी अभी भी जेल में है।

उन्होंने कहा कि आज मारे गए सिद्दरूधा और जगदीश हाल ही में जेल से रिहा हुए थे।

See also  महाराष्ट्र: फडणवीस ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles