26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

कर्नाटक: ईसाई कब्रिस्तान में कब्र को किया क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी दर्ज

Newsकर्नाटक: ईसाई कब्रिस्तान में कब्र को किया क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी दर्ज

पुत्तूर, 25 जून (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में ईसाईयों के एक कब्रिस्तान में एक कब्र को क्षतिग्रस्त किये जाने के संबंध में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना पुत्तूर के आनेमजलु इलाके की है।

उन्होंने बताया कि बन्नूर स्थित ‘संत एंथोनी चर्च’ के धर्मगुरु फादर बाल्थाजार पिंटो ने पुत्तूर शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई और कब्रिस्तान में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक कब्र को नुकसान पहुंचाये जाने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुत्तूर थाने के निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस संबंध में शिकायत दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।

पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

भाषा इन्दु जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

See also  Newborn Town Issues Positive Profit Alert for First-Half 2025: Adjusted Operating Profit Surpasses RMB 600 Million, while the Profit Attributable to the Company's Equity Shareholders Increases over 108% YoY

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles