26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

इटावा में भीषण बस हादसा: डबल डेकर बस गड्ढे में गिरी, दो की मौत, 50 घायल

Newsइटावा में भीषण बस हादसा: डबल डेकर बस गड्ढे में गिरी, दो की मौत, 50 घायल

इटावा (उप्र), 26 जून (भाषा) बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सैफई क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार तड़के एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक गहरे गड्ढे में जा गिरी जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बस में सवार नेपाल की रहने वाली शईदा (22) और बिहार के दरभंगा जिले के रामपुर डीह निवासी मनोज कुमार (52) की मौके पर मौत हो गई।

हादसे की जानकारी देते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि अनियंत्रित बस के पलटकर गहरे गड्ढे में गिरने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई जिसके बाद वहाँ से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और राजमार्ग सुरक्षा पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस और राजमार्ग सुरक्षा पैट्रोलिंग कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बस मे फंसे यात्रियों को बाहर निकला और घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा।

मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बस में लगभग 80 यात्री सवार थे।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles