27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

शेल ने बीपी अधिग्रहण की अटकलों को किया खारिज, कहा- नहीं चल रही कोई बातचीत

Newsशेल ने बीपी अधिग्रहण की अटकलों को किया खारिज, कहा- नहीं चल रही कोई बातचीत

लंदन, 26 जून (एपी) ब्रिटेन की तेल कंपनी शेल ने मीडिया की उन खबरों का बृहस्पतिवार को खंडन किया जिनमें उसके अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी बीपी को खरीदने के लिए बातचीत करने का दावा किया गया था।

अमेरिकी समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने बुधवार को मामले से परिचित लोगों के हवाले से कहा कि शेल, बीपी को खरीदने के लिए ‘‘प्रारंभिक चरण की बातचीत’’ कर रही है।

शेल ने लंदन शेयर बाजार को भेजे बयान में कहा, ‘‘ हाल ही में मीडिया में जारी अटकलों के जवाब में शेल यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह बीपी के लिए कोई प्रस्ताव देने पर सक्रिय रूप से विचार नहीं कर रहा है। यह भी पुष्टि करता है कि उसने बीपी से कोई संपर्क नहीं किया है और संभावित प्रस्ताव के संबंध में उसके साथ कोई बातचीत भी नहीं हुई है।’’

शेल ने बार-बार इन अटकलों का खंडन किया है कि वह अपनी छोटी प्रतिद्वंद्वी कंपनी बीपी के अधिग्रहण पर विचार कर रही है। उसका कहना है कि वह अपने कारोबार को सुव्यवस्थित और सरल बनाने पर ध्यान दे रही है।

गौरलतब है कि बीपी 2010 के ‘डीपवाटर होराइजन’ हादसे से अब भी उबरने की कोशिश कर रही है। इसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई थी और कंपनी को इससे मेक्सिको की खाड़ी में हुए पर्यावरणीय नुकसान के लिए अरबों डॉलर का भुगतान करना पड़ा था।

एपी निहारिका

निहारिका

See also  रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे टूटकर 85.63 प्रति डॉलर पर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles