26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

उत्तर कोरिया अपने पूर्वी तट पर पर्यटन स्थल को खोलेगा

Newsउत्तर कोरिया अपने पूर्वी तट पर पर्यटन स्थल को खोलेगा

सियोल, 26 जून (एपी) उत्तर कोरिया अगले सप्ताह अपने पूर्वी तट पर एक प्रमुख पर्यटक स्थल को खोलेगा जिसे वह अपने पर्यटन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत बता रहा है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को पूरी तरह से कब खोलेगा।

सरकारी मीडिया के अनुसार, वॉनसन-कल्मा तटीय पर्यटन क्षेत्र में लगभग 20,000 मेहमानों के लिए होटल और अन्य आवास की व्यवस्था है। सैलानी समुद्र में तैर सकते हैं, खेलकूद और अन्य मनोरंजक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बृहस्पतिवार को खबर दी कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने मंगलवार को एक भव्य समारोह में स्थल का उद्घाटन किया ।

खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य ‘इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक’ के रूप में दर्ज किया जाएगा और उन्होंने इस स्थल को पर्यटन को विकसित करने की सरकार की नीति को साकार करने की दिशा में ‘गौरवशाली पहला कदम’ बताया।

इसमें बताया गया है कि वॉनसन-कल्मा क्षेत्र में अगले मंगलवार से घरेलू पर्यटकों के लिए सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसे विदेशी पर्यटकों के लिए कब खोला जाएगा।

एपी नोमान नरेश

नरेश

See also  वर्ष 2013 में गया था पाकिस्तान, कुछ गलत किया तो जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं: गोगोई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles