27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश इस साल 15 जून तक घटकर 1.73 अरब डॉलर परः नाइट फ्रैंक

Newsरियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश इस साल 15 जून तक घटकर 1.73 अरब डॉलर परः नाइट फ्रैंक

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश चालू कैलेंडर साल में 15 जून तक 1.73 अरब डॉलर रहा, जो 2024 की पहली छमाही के 2.96 अरब डॉलर के मुकाबले बेहद कम है। बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2025 की पहली छमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश और गिरने की आशंका है क्योंकि निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च ब्याज दरें, नकदी की सख्त स्थिति और जोखिम-समायोजन एवं कर-पश्चात रिटर्न को लेकर निवेशकों की बढ़ती पड़ताल के कारण वैश्विक पूंजी प्रवाह में बदलाव इस संभावित गिरावट के मुख्य कारण हैं।

इस साल 15 जून तक कार्यालय क्षेत्र ने 70.6 करोड़ डॉलर के साथ पीई पूंजी का सबसे बड़ा हिस्सा आकर्षित किया।

भारतीय रियल एस्टेट को 2024 के समूचे कैलेंडर वर्ष में कुल 4.9 अरब डॉलर का पीई निवेश मिला था, जबकि 2018 में यह 7.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

See also  जम्मू-कश्मीर के एलजी सिन्हा, मुख्यमंत्री ने कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि दी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles