28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

इक्रा ने चालू वित्त वर्ष के लिए यात्री वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि का अनुमान घटाया

Newsइक्रा ने चालू वित्त वर्ष के लिए यात्री वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि का अनुमान घटाया

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) चालू वित्त वर्ष (2025-26) में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में बढ़ोतरी एक से चार प्रतिशत रहेगी। रेटिंग्स एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान लगाया है।

इक्रा की रिपोर्ट में स्टॉक के ऊंचे स्तर और विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए दुर्लभ खनिज चुंबक जैसे महत्वपूर्ण कच्चे माल की कमी पर चिंता का हवाला दिया गया।

रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले चालू वित्त वर्ष के लिए यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चार से सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था।

इक्रा ने बयान में कहा कि यह कमी “उच्च भंडारण स्तर और दुर्लभ खनिज चुंबक जैसे महत्वपूर्ण कलपुर्जों की आपूर्ति की कमी से संबंधित चिंताओं के कारण की गई है, जिससे विशेष रूप से ईवी के लिए उत्पादन संबंधी बाधाएं उत्पन्न हुई हैं।”

इसमें कहा गया, “हालांकि, मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) द्वारा लगातार नए मॉडल की पेशकश से चालू वित्त वर्ष में समग्र उद्योग की मात्रा को आंशिक रूप से समर्थन मिलने की उम्मीद है।”

इक्रा ने बताया कि इस साल मई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मासिक आधार पर 13.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,02,214 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल, 2025 में यह 3,49,939 इकाई थी। इसका मुख्य कारण भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद उत्तर भारत में बढ़े भू-राजनीतिक तनाव के बीच उपभोक्ता धारणा में कमी आना है।

इसमें कहा गया है कि वाहन विनिर्माताओं द्वारा लगातार छूट दिए जाने के बावजूद यात्री वाहन की मांग में कमी आई है।

See also  "मराठा सैन्य किले यूनेस्को धरोहर सूची में शामिल, प्रधानमंत्री मोदी बोले– हर भारतीय के लिए गर्व"

दूसरी ओर, दोपहिया वाहन खंड ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें मजबूत ग्रामीण मांग और स्वस्थ फसल सीजन के कारण खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles