बेंगलुरु, 26 जून (भाषा) कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांड्रे ने बृहस्पतिवार को हुग्याम वन रेंज के अंतर्गत माले महादेश्वर हिल्स में एक बाघिन और चार शावकों की ‘अप्राकृतिक मौत’ की जांच के आदेश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि बाघिन और शावक आज सुबह मृत पाए गए।
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए खांड्रे ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) की अगुवाई में एक टीम जांच करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बाघिन की मौत जहर के कारण हुई है। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
खांड्रे ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव