27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया, अंतिम दिन तक मिला 86 गुना अभिदान

Newsग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया, अंतिम दिन तक मिला 86 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) सिविल निर्माण और बुनियादी ढांचा विकास कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक 86.03 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 119 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,17,32,392 शेयरों की पेशकश पर 1,00,93,92,392 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 143.14 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 53.71 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 99.76 गुना अभिदान मिला।

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स की शुरुआती शेयर बिक्री को बोली के पहले दिन मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

कंपनी के 1,67,60,560 इक्विटी शेयरों तक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 67-71 रुपये प्रति शेयर है।

इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

See also  महादेव मुंडे के हत्यारों को एक हफ्ते में गिरफ्तार करें, नहीं तो होगा आंदोलन: मनोज जरांगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles