23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

रेलमंत्री ने नयी ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Newsरेलमंत्री ने नयी ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कर्नाटक के बेंगलुरु तक एक नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर तीन बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 7:35 बजे राजधानी बेंगलुरु पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर रविवार दोपहर 3:50 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

मंत्रालय के अनुसार, इस साप्ताहिक ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे।

वैष्णव ने मध्य प्रदेश के लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि करीब एक दशक पहले तक राज्य को रेलवे बजट के तौर पर लगभग 600 करोड़ रुपये मिला करता था, जिसे अब बढ़ाकर 14,745 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

वैष्णव ने कहा, ‘मध्य प्रदेश ने 100 प्रतिशत रेल विद्युतीकरण हासिल कर लिया है। पिछले 11 वर्षों में राज्य में 2,651 किलोमीटर नयी रेल पटरियां बिछाई गई हैं, जो डेनमार्क जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है।’

स्टेशन पुनर्विकास योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 80 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के विभिन्न चरणों में हैं और ग्वालियर स्टेशन पर विशेष वास्तुशिल्प पर ध्यान दिया गया है।

रेल मंत्री के अनुसार ग्वालियर और आगरा के बीच नयी यात्री रेल सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

See also  ATALUP - Building Atal Tinkering Lab-Ready Schools

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles